विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास
मुजफ्फरपुर. शहर के भोला चौक स्थित मो. सिद्दिकी के घर से मस्जिद जाने वाली सड़क के पीसीसी निर्माण कार्य का नगर विधायक सुरेश शर्मा ने सोमवार को शिलान्यास किया. इस योजना पर 4.26 लाख रुपये लागत राशि आयेगी. मौके पर खुर्शीद अनवर अरमान, खुर्शीद आलम, मो अताउल्ला, एपी सिद्धिकी, एसएन तिवारी, मो साहिद, पैगाम आलम, […]
मुजफ्फरपुर. शहर के भोला चौक स्थित मो. सिद्दिकी के घर से मस्जिद जाने वाली सड़क के पीसीसी निर्माण कार्य का नगर विधायक सुरेश शर्मा ने सोमवार को शिलान्यास किया. इस योजना पर 4.26 लाख रुपये लागत राशि आयेगी. मौके पर खुर्शीद अनवर अरमान, खुर्शीद आलम, मो अताउल्ला, एपी सिद्धिकी, एसएन तिवारी, मो साहिद, पैगाम आलम, मो कलाम, जुनैद, नजर अहमद खान आदि मौजूद थे.