पूमरे के जीएम के आने के बाद होगी हड़ताल स्थगित
मुजफ्फरपुर: सांसद अजय निषाद की मध्यस्थता में सोमवार को हुए जीएम कार्यालय में नारायणपुर अनंत मालगोदाम व्यापारियों व पूमरे जीएम एके मित्तल के बीच वार्ता के बाद व्यापारियों ने आगामी छह जून तक हड़ताल स्थगित कर दिया है. नारायणपुर अनंत व्यापारी संघ के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया है कि जीएम व व्यापारियों के […]
मुजफ्फरपुर: सांसद अजय निषाद की मध्यस्थता में सोमवार को हुए जीएम कार्यालय में नारायणपुर अनंत मालगोदाम व्यापारियों व पूमरे जीएम एके मित्तल के बीच वार्ता के बाद व्यापारियों ने आगामी छह जून तक हड़ताल स्थगित कर दिया है. नारायणपुर अनंत व्यापारी संघ के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया है कि जीएम व व्यापारियों के बीच हुआ बैठक सकारात्मक रहा. इस दौरान कई बिंदुओं पर जीएम से बातचीत की गयी.
जीएम व्यापारियों के हित में आश्वासन दिया है. छह जून को नारायणपुर अनंत स्थित मालगोदाम का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद उनके द्वारा 24 घंटा रैक लोडिंग के निर्णय पर दुबारा फैसला करेंगे. इधर, जीएम के आगमन से व्यापारियों में खुशी की लहर है. उनका कहना है कि जीएम के आने से मजदूरों व व्यापारियों को लाभ मिल सकेगा.
वहीं, सांसद अजय निषाद ने नारायणपुर अनंत व्यापारियों व मजदूरों की समस्यायों को जीएम तक खुल कर रखा. प्रतिनिधि मंडल में सांसद के अलावा अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह, महासचिव टून टून सिंह, मृत्युंजय कुमार, उर्फ बाबू साहेब, श्याम सुंदर भिमसेरिया, सिलौत मुखिया राजू कुमार व मनोज तिवारी शामिल थे.