बालूघाट से मशाला व्यवसायी का पुत्र लापता

– रविवार की शात सात बजे घर से था निकला-दोनों मोबाइल स्वीच ऑफ, परिजन चितिंत-सोमवार को नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर. मशाला व्यवसायी चंद्रेश्वर साह उर्फ मिरचाई लाल का पुत्र सुजीत उर्फ अंशु दो दिनों से लापता है. काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चलने पर परिजनों ने नगर थाने में प्राथमिकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 8:05 PM

– रविवार की शात सात बजे घर से था निकला-दोनों मोबाइल स्वीच ऑफ, परिजन चितिंत-सोमवार को नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर. मशाला व्यवसायी चंद्रेश्वर साह उर्फ मिरचाई लाल का पुत्र सुजीत उर्फ अंशु दो दिनों से लापता है. काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चलने पर परिजनों ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह का कहना है कि मोबाइल नंबर के आधार पर पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. जानकारी के अनुसार, चंद्रेश्वर लाल बालूघाट रोड नंबर तीन में रहते है. उनकी मिरचाई मंडी में मशाला की दुकान है. उनका बेटा सुजीत कारोबार में भी हाथ बंटाता है. वह शादीशुदा है. रविवार की शाम सात बजे वह घर से दो घंटे में लौटने की बात बोल कर निकला. लेकिन देर रात तक नहीं लौटा. सुजीत के नहीं लौटने पर उसकी खोजबीन हुई. रिश्तेदार से लेकर दोस्तों तक से पूछताछ हुई, कुछ पता नहीं चला. उसका दोनों मोबाइल नंबर भी बंद था. दारोगा सत्येंद्र सिंह को अनुसंधान की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.

Next Article

Exit mobile version