भ्रष्टचार विरोधी रथ निकालेगा वार्ड संघ
मुजफ्फरपुर. सरकार की शह पर उनके समर्थित नेता स्थानीय निकाय चुनाव में धन-बल का खेल-खेल कर लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं. लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी है. इस मामले को न तो चुनाव आयोग गंभरता से ले रहा है न प्रशासन. ऐसी स्थिति में परिवर्तनकारी वार्ड सदस्य संघ भ्रष्टाचार विरोधी रथ निकाल कर जनता के […]
मुजफ्फरपुर. सरकार की शह पर उनके समर्थित नेता स्थानीय निकाय चुनाव में धन-बल का खेल-खेल कर लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं. लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी है. इस मामले को न तो चुनाव आयोग गंभरता से ले रहा है न प्रशासन. ऐसी स्थिति में परिवर्तनकारी वार्ड सदस्य संघ भ्रष्टाचार विरोधी रथ निकाल कर जनता के बीच जायेगा और इसमें शामिल नेताओं व अधिकारियों का पोल खोलेगा. साथ ही जिला स्तर पर विराट प्रदर्शन करेगा. ये बातें कांटी प्रखंड के दौड़ा के बाद संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ने प्रेस बयान में कही. उन्होंने कहा है कि वर्तमान विधान पार्षद त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का प्रमाण पत्र लालच देकर बंधक रख रहे हैं. इसकी शिकायत जिलाधिकारी, आयुक्त, निगरानी विभाग के प्रधान सचिव व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की गयी थी. लेकिन आज तक कोई जांच या कार्रवाई नहीं की गयी. इस मामले को पुन: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से देकर जांच कर कार्रवाई की अपील की गयी. इस पर उन्होंने कहा कि डीएम को जांच का निर्देश दिया गया है.