चित्रगुप्त एसोसिएशन ने परीक्षा नियंत्रक का किया समर्थन

मुजफ्फरपुर.बीआरए बिहार विवि में अधिकारियों के बीच जारी खींचतान में अब बाहरी संगठन भी कूद पड़े हैं. चित्रगुप्त एसोसिएशन ने मंगलवार को खुल कर परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार का समर्थन किया है. मुजफ्फरपुर इकाई के अध्यक्ष राजकुमार ने कहा, डॉ कुमार योग्य व कर्मयोगी परीक्षा नियंत्रक हैं. उन्हें जानबूझ कर राजनीति के तहत परेशान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 8:05 PM

मुजफ्फरपुर.बीआरए बिहार विवि में अधिकारियों के बीच जारी खींचतान में अब बाहरी संगठन भी कूद पड़े हैं. चित्रगुप्त एसोसिएशन ने मंगलवार को खुल कर परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार का समर्थन किया है. मुजफ्फरपुर इकाई के अध्यक्ष राजकुमार ने कहा, डॉ कुमार योग्य व कर्मयोगी परीक्षा नियंत्रक हैं. उन्हें जानबूझ कर राजनीति के तहत परेशान किया जा रहा है. वे कायस्थ जाति से हैं. इसकी संख्या शहर में सबसे अधिक हैं. यदि उनके खिलाफ राजनीति बंद नहीं की गयी तो परेशान करने वाले राजनेआताअें को आने वाले विधानसभा चुनाव में परिणाम भुगतना होगा. वे छाता चौक स्थित कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. मौके पर महामंत्री डॉ अजय नारायण सिन्हा, प्रो अजय कुमार श्रीवास्तव, राकेश सम्राट, सत्येंद्र कुमार पिंकु, सतीश कुमार कर्ण, मनीष कुमार, उदय नारायण सिन्हा सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version