जोड़ .. सदर अस्पताल की एइएस वाली खबर में

इनसेट प्राथमिक उपचार भी नहीं कर रहे पीएचसी के डॉक्टरमुजफ्फरपुर. एइएस जैसे लक्षणों वाले मरीज को देखने के बाद पीएचसी के डॉक्टर थोड़ा भी जोखिम उठाना नहीं चाह रहे और सीधे उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दे रहे हैं. इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. एसकेएमसीएच पहुंचे-पहुंचे देर हो जाने पर उसकी स्थिति गंभीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 9:05 PM

इनसेट प्राथमिक उपचार भी नहीं कर रहे पीएचसी के डॉक्टरमुजफ्फरपुर. एइएस जैसे लक्षणों वाले मरीज को देखने के बाद पीएचसी के डॉक्टर थोड़ा भी जोखिम उठाना नहीं चाह रहे और सीधे उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दे रहे हैं. इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. एसकेएमसीएच पहुंचे-पहुंचे देर हो जाने पर उसकी स्थिति गंभीर बन जा रही है. यहां तक कि पीएचसी के डॉक्टर मरीजों को ग्लुकोज भी लगा कर भेजना मुनासिब नहीं समझ रहे. ऐसा ही दो मरीज मंगलवार को एसकेएमसीएच में पहुंचा. गायघाट थाना क्षेत्र के कुमरौल निवासी गेना राम पुत्री चुलबुलीकी तबीयत खराब होने पर उसे पीएचसी लेकर गये. डॉक्टरों ने उसे देख बिना किसी प्राथमिक उपचार के एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं महंत मनियारी के अनिल राम भी अपने पुत्र रवि को लेकर पीएचसी गये, जहां से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. एसकेएमसीएच के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जीएस सहनी ने बताया कि इन दोनों मरीजों की गंभीर स्थिति है. नब्ज ढूंढ़ने में भी काफी परेशानी हुई.

Next Article

Exit mobile version