होमगार्ड हड़ताल:: आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार गृहरक्षक
संवाददाता, मुजफ्फरपुरबिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ पटना के आ ान पर मंगलवार को गृह रक्षकों का आंदोलन जारी रहा. जिलाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में जिला समादेष्टा कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया. गृहरक्षकों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने कहा कि यह सरकार से आर-पार की लड़ाई है. सरकार पर अंग्रेजों जैसा व्यपवहार […]
संवाददाता, मुजफ्फरपुरबिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ पटना के आ ान पर मंगलवार को गृह रक्षकों का आंदोलन जारी रहा. जिलाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में जिला समादेष्टा कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया. गृहरक्षकों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने कहा कि यह सरकार से आर-पार की लड़ाई है. सरकार पर अंग्रेजों जैसा व्यपवहार करने का आरोप लगाया है.उन्होंने गृहरक्षकों को एकता बनाये रखने की अपील ्रकिया. साथ ही कहा कि गृहरक्षक अपने मांगों को लेकर अड़े रहे. अपना धैर्य नहीं खोये. सरकार की नींद आंदोलन से ही अब खुलेगी. इस मौके पर मो. जूबैर, निरंजन ठाकुर, दीपक कुमार मिश्र, मनोज कुमार सिंह, संत कुमार, सुशील कुमार शर्मा, शिवजी सहनी, आनंद मोहन मिश्र, केदार सहनी, गरीब पासवान, ललीता देवी के अलावा दर्जनों गृहरक्षकों ने सभा को संबोधित किया.
