फोटो :: माधव- दो दिवसीय संतमत सत्संग शुरू संवाददाता, मुजफ्फरपुर. जिला संतमत सत्संग समिति के तत्वावधान में जीरो माइल चौक स्थित जगदीश कम्पलेक्स में मंगलवार को दो दिवसीय 26वां वार्षिक अधिवेशन शुरू हुआ. प्रथम पाली में आगरा से आये संत शाही सरण जी महाराज व चतुरानंद जी महाराज ने संयुक्त रूप से संत स्तुति, गुरु स्तुति व ग्रंथ पाठन से अधिवेशन की शुरुआत की. ईश्वर की प्राप्ति कैसे हो, इस पर चर्चा की. वहीं भागलपुर के स्वामी वेदानंद जी महाराज, योगानंद जी महाराज, स्वामी रामबालक बाबा आदि ने राम चरित मानस पर आधारित सत्संग की महत्ता पर प्रकाश डाला. इस दौरान कहा कि ईश्वर भक्ति का पहला सोपान सत्संग और गुरु ही है. मुख्य आयोजक परमेश्वर साह, सच्चिदानंद साह, गणेश ठाकुर आदि मौजूद थे.
ईश्वर भक्ति का पहला सोपान संत्संग
फोटो :: माधव- दो दिवसीय संतमत सत्संग शुरू संवाददाता, मुजफ्फरपुर. जिला संतमत सत्संग समिति के तत्वावधान में जीरो माइल चौक स्थित जगदीश कम्पलेक्स में मंगलवार को दो दिवसीय 26वां वार्षिक अधिवेशन शुरू हुआ. प्रथम पाली में आगरा से आये संत शाही सरण जी महाराज व चतुरानंद जी महाराज ने संयुक्त रूप से संत स्तुति, गुरु […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है