आरोपितों की गिरफ्तारी पर अड़े डॉक्टर

मुजफ्फरपुर: डॉक्टर क्लिनिक पर तोड़फोड़ करने वाले लोगों की गिरफ्तारी पर अड़े हैं. रात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सीबी कुमार के क्लिनिक पर तोड़ फोड़ करने वाले लोगों की गिरफ्तारी, पिछले दिनों हुए डॉ दुर्गा शंकर पर 307 का केस उठाये जाने व मेहदी हसन चौक स्थित डॉ अंजार से मारपीट करने वाले लोगों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2013 9:42 AM

मुजफ्फरपुर: डॉक्टर क्लिनिक पर तोड़फोड़ करने वाले लोगों की गिरफ्तारी पर अड़े हैं. रात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सीबी कुमार के क्लिनिक पर तोड़ फोड़ करने वाले लोगों की गिरफ्तारी, पिछले दिनों हुए डॉ दुर्गा शंकर पर 307 का केस उठाये जाने व मेहदी हसन चौक स्थित डॉ अंजार से मारपीट करने वाले लोगों की गिरफ्तारी शामिल है. हालांकि इन मांगों को लेकर एसएसपी के साथ डॉक्टरों की गरमा गरम बहस भी हुई. लेकिन डॉक्टरों ने स्पष्ट रूप से यह कहा कि 24 घंटे के अंदर इन मांगों को पूरा नहीं किया जाता तो वे इलाज नहीं करेंगे. इससे पूर्व डॉक्टरों ने रेड क्रास सभागार में बैठक भी की, जिसमें आये दिन डॉक्टरों पर होने वाले हमले पर चिंता व्यक्त की गयी.

डॉक्टरों का कहना था कि ऐसी स्थिति में काम करना दूभर हो गया है. एफआइआर होने के बाद भी पुलिस अपराधी को गिरफ्तार नहीं करती. झूठा आरोप लगा कर डॉक्टर को फंसा दिया जाता है. आइएमए के सचिव डॉ संजय कुमार ने कहा कि डॉक्टरों के साथ मारपीट की घटना लगातार हो रही है. बुधवार की रात डॉ सीबी कुमार के यहां असामाजिक तत्वों ने तोड़ फोड़ की. अब चुप बैठने से काम नहीं चलेगा.

बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया कि पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो वे लोग अपना क्लीनिक व नर्सिग होम बंद रखेंगे. अध्यक्षता आइएमए के अध्यक्ष डॉ एमएम रहीम ने की. मौके पर संस्था के सचिव डॉ संजय कुमार, एसकेएमसीएच सुपरिटेंडेंट डॉ जीके ठाकुर, उपाधीक्षक डॉ सुनील शाही, डॉ ब्रजमोहन, डॉ अरुण साह, डॉ एसपी सिन्हा, डॉ अनीता रंजन, डॉ छंदा बोस, डॉ सीएमपी सिन्हा, डॉ सीबी कुमार, डॉ नीरज कुमार, डॉ दुर्गा शंकर, डॉ राजीव कुमार, डॉ केके मिश्र, डॉ अभिषेक तिवारी, डॉ अमिताभ रंजन मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version