निगम का लोगो- एक माह में केवल तीन एजेंसियों ने ही निगम में दिया आवेदन – दस जून तक बढ़ायी गयी लाइसेंस के लिए आवेदन करने की तिथि- 15 हजार रुपये है एक साल का लाइसेंस शुल्क संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर निगम शहर में प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न प्रतिष्ठान व कंपनियों से ठेका लेकर बोर्ड व बैनर लगाने वाली एजेंसियों के लिए लाइसेंस अनिवार्य कर दिया है, लेकिन लाइसेंस लेने में विज्ञापन एजेंसियां रुचि नहीं ले रही हैं. नियम बने एक माह से अधिक हो गया है, लेकिन अबतक केवल तीन एजेंसियों ने ही लाइसेंस के लिए निगम में आवेदन जमा किये हैं. जबकि, शहर में दो दर्जन से अधिक एजेंसियां ठेका पर बैनर-पोस्टर लगाकर शहर में विज्ञापन करने का काम कर रही हैं. पहले चरण में 20 मई तक आवेदन जमा कर रजिस्ट्रेशन करने की तिथि निर्धारित की गयी थी, लेकिनकिसी भी एजेंसी का आवेदन नहीं आया. कई एजेंसियों ने नगर आयुक्त से मिल कर 15 हजार रुपये वार्षिक लाइसेंस शुल्क निर्धारित करने पर आपत्ति जतायी. फैसला एजेंसियों के पक्ष में नहीं आया, तब आयुक्त ने दस जून तक की तिथि बढ़ा दी है. विज्ञापन शाखा प्रभारी नूर आलम ने बताया कि अब शहर में वैसी ही एजेंसियां विज्ञापन कर सकती हैं जिनका रजिस्ट्रेशन निगम से होगा. जिस एजेंसी के माध्यम से विज्ञापन का बोर्ड लगाया गया है, उसका रजिस्ट्रेशन नंबर भी उस पर अंकित रहेगा. ताकि वैध व अवैध विज्ञापन के बैनर-पोस्टर को आसानी से पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है.
Advertisement
लाइसेंस लेने में रुचि नहीं दिखा रहीं विज्ञापन एजेंसियां
निगम का लोगो- एक माह में केवल तीन एजेंसियों ने ही निगम में दिया आवेदन – दस जून तक बढ़ायी गयी लाइसेंस के लिए आवेदन करने की तिथि- 15 हजार रुपये है एक साल का लाइसेंस शुल्क संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर निगम शहर में प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न प्रतिष्ठान व कंपनियों से ठेका लेकर बोर्ड व बैनर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement