हड़ताल से सदर अस्पताल में इलाज ठप

मुजफ्फरपुर: राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल के दूसरे दिन मंगलवार को आंदोलन तेज हो गया. अस्पताल में कोई भी काम नहीं हो सका. सब कुछ ठप रहा. संविदा कर्मियों ने जुलूस निकाल विरोध प्रदर्शन के बाद जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय के समक्ष धरना दिया और अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 7:50 AM
मुजफ्फरपुर: राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल के दूसरे दिन मंगलवार को आंदोलन तेज हो गया. अस्पताल में कोई भी काम नहीं हो सका. सब कुछ ठप रहा. संविदा कर्मियों ने जुलूस निकाल विरोध प्रदर्शन के बाद जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय के समक्ष धरना दिया और अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. संगठन के जिला इकाई के अध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा, सरकार से अब आरपार की लड़ाई शुरू हो गयी है.
हड़ताल से ओपीडी सेवा जिला से लेकर प्रखंड तक की ठप रही. संस्थागत प्रसव भी कम हुआ. एंबुलेंस कर्मियों ने गाड़ी नहीं चलायी. ममता ने प्रसव कार्य में सहयोग से इनकार कर दिया. डाटा ऑपरेटरों ने मरीजों के इलाज के लिए परची काटने से हाथ खड़ा कर दिया. लेखा संबंधी कोई काम नहीं हो सका. मरीज बिना दवा के लौट गये. हड़ताली स्वास्थ्य कर्मी अब जन प्रतिनिधियों का घेराव करने की तैयारी कर रहे हैं.
कर्मियों के आंदोलन के चलते सरकार का सात दिवसीय फाइलेरिया मुक्ति अभियान कार्यक्रम प्रभावित हो गया है. आशा कार्यकर्ताओं व एएनएम ने फाइलेरिया व क्रीमी की गोली नहीं बांटी. सात जून को मिशन इंद्रधनुष भी ठप किया जायेगा. बुधवार को टीकाकरण ठप होने व मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम पर बुरा असर पड़ने की संभावना प्रबल हो गयी है. संगठन के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार ने पीएचसी में आशा व सदर में एएनएम को मोरचा संभालने का दायित्व सौंपा है.

Next Article

Exit mobile version