सीआरपीएफ:: शारीरिक दक्षता जांच के समय में परिवर्तन

मुजफ्फरपुर. झपहां स्थित साीआरपीएफ ग्रुप केंद्र में कर्मचारी चयन आयोग के तत्वावधान में जारी सिपाही जीडी बहाली 2015-16 में होने वाली शारीरिक दक्षता जांच का समय कमानडेंट विनय कुमार राय ने परिवर्तन कर दिया है. अब यह सुबह सात बजे के बजाय सुबह पांच बजे से शुरू किया जायेगा. इसके लिए अभ्यर्थियों को सुबह पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 8:05 PM

मुजफ्फरपुर. झपहां स्थित साीआरपीएफ ग्रुप केंद्र में कर्मचारी चयन आयोग के तत्वावधान में जारी सिपाही जीडी बहाली 2015-16 में होने वाली शारीरिक दक्षता जांच का समय कमानडेंट विनय कुमार राय ने परिवर्तन कर दिया है. अब यह सुबह सात बजे के बजाय सुबह पांच बजे से शुरू किया जायेगा. इसके लिए अभ्यर्थियों को सुबह पांच बजे झपहां ग्रुप केंद्र पहुंचना होगा. यह समय चार जून (गुरूवार) से 16 जुलाई तक लागू रहेगा. कमांडेंट वीके राय ने बताया कि मौसम अचानक बदल गया है. सुबह से कड़ी धूप निकल जाती है. इसे अभ्यर्थियों को काफी परेशानी होती है. जानकारी हो कि कर्मचारी चयन आयोग ने 25 मई से महिला व पुरुष सिपाही जीडी का बहाली आयोजित की है. यह अगले दो माह तक होना है. प्रतिदिन करीब 15 सौ से अधिक अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता जांच करना है. इसके लिए दो बोर्ड को लगाया गया है. जिसमें 62 हजार अभ्यर्थियों का जांच करना है.