डायरिया के आठ मरीज एसकेएमसीएच में भरती
बीमार लोगों में तरियानी निवासी एक ही परिवार के पांच लोग शामिलमुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच में बुधवार को डायरिया से पीडि़त आठ मरीजों को भरती किया गया. इनमें एक ही परिवार के पांच लोग शामिल हैं. तरियानी के सुरेंद्र राय, पत्नी प्रभा देवी, बेटा रवि कुमार, भूपेंद्र कुमार व सोनू कुमार डायरिया पीडि़तों में शामिल हैं. परिवार […]
बीमार लोगों में तरियानी निवासी एक ही परिवार के पांच लोग शामिलमुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच में बुधवार को डायरिया से पीडि़त आठ मरीजों को भरती किया गया. इनमें एक ही परिवार के पांच लोग शामिल हैं. तरियानी के सुरेंद्र राय, पत्नी प्रभा देवी, बेटा रवि कुमार, भूपेंद्र कुमार व सोनू कुमार डायरिया पीडि़तों में शामिल हैं. परिवार के मुखिया सुरेंद्र राय ने कहा कि परिवार के सभी लोगों ने मंगलवार की रात चिकेन खाया था. बुधवार की सुबह से ही सबकी तबीयत खराब होने लगी. पेट दर्द व उल्टी होने पर सभी को एसकेएमसीएच में भरती कराया गया. इसके अलावा विजय छपरा के विनोद साह व पत्नी किरण देवी, औराई के राकेश कुमार व पत्नी किरण देवी भी डायरिया से पीडि़त होकर अस्पताल में भरती हुई. सभी मरीजों की हालत खतरे से बाहर है. डॉक्टर सभी का इलाज कर रहे हैं.