profilePicture

विवि में14 जुलाई को होगा दीक्षांत समारोह

फोटो :: विवि का लोगो- विवि ने राजभवन को भेजा सहमति पत्र- गोवा की राज्यपाल डॉ मृदुला सिन्हा को मिलेगा डीलिट की उपाधिसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि में दीक्षांत समारोह 14 जुलाई को होगा. विवि प्रशासन ने भी इस पर सहमति दे दी है. इस संबंध में विवि की ओर से बुधवार को राजभवन को पत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 9:04 PM

फोटो :: विवि का लोगो- विवि ने राजभवन को भेजा सहमति पत्र- गोवा की राज्यपाल डॉ मृदुला सिन्हा को मिलेगा डीलिट की उपाधिसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि में दीक्षांत समारोह 14 जुलाई को होगा. विवि प्रशासन ने भी इस पर सहमति दे दी है. इस संबंध में विवि की ओर से बुधवार को राजभवन को पत्र भी भेज दिया गया है. समारोह में गोवा की राज्यपाल डॉ मृदुला सिन्हा को डीलिट की उपाधि मिलना तय है. इसके लिए डॉ सिन्हा की सहमति भी मिल चुकी है. कुलानुशासक डॉ सतीश कुमार राय ने बताया कि समारोह में पीजी व स्नातक के टॉपरों को गोल्ड मेडल दिया जायेगा अथवा नहीं इस पर विचार के लिए जल्द ही कमेटी की बैठक बुलायी जायेगी. गौरतलब है कि पूर्व में दीक्षांत समारोह के लिए जून के आखिरी सप्ताह की तिथि तय की गयी थी. यही नहीं इसमें उपाधि हासिल करने वाले पीएचडी धारकों की सूची भी तैयार हो चुकी थी. उस समय तक पीजी फोर्थ सेमेस्टर व स्नातक थर्ड पार्ट का रिजल्ट नहीं निकला था. फिलहाल पीजी फोर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट निकल चुका है. समारोह में इनके टॉपरों को सम्मानित किया जाना लगभग तय माना जा रहा है. वहीं स्नातक पार्ट थर्ड का रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया जारी है. हालांकि तय समय पर इसके टॉपरों की सूची बन पाना मुश्किल जान पड़ता है. हालांकि इस पर अंतिम फैसला कमेटी करेगी. समारोह स्थल का भी चयन होना बांकी है. कुलानुशासक डॉ राय की मानें तो विवि प्रशासन इस बार दीक्षांत समारोह भव्य तरीके से आयोजित करने के पक्ष में नहीं है. ऐसे में मिठनपुरा स्थित आम्रपाली ऑडिटोरियम में समारोह आयोजित करने पर विचार किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version