पिकअप लूट का मुख्य सरगना गिरफ्तार
-बेला पुलिस की कार्रवाई -अक्तूबर माह में हुई थी घटना वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: बेला थाना क्षेत्र के बेला छपरा गांव से पिकअप लूट के सरगना राजू राम को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. उसने घटना में संलिप्तता स्वीकार करते हुए कई जानकारी पुलिस को दी […]
-बेला पुलिस की कार्रवाई -अक्तूबर माह में हुई थी घटना वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: बेला थाना क्षेत्र के बेला छपरा गांव से पिकअप लूट के सरगना राजू राम को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. उसने घटना में संलिप्तता स्वीकार करते हुए कई जानकारी पुलिस को दी है. बताया जाता है कि थानाध्यक्ष केशरी चंद्र को गुप्त सूचना मिली थी कि राजू राम अपने घर आया हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने छापेमारी कर उसे दबोच लिया. कुछ दिन पूर्व उसके एक और साथी को बेला पुलिस ने जेल भेजा था. यहां बता दें कि अक्तूबर माह में राजू ने ही अपने गिरोह के सदस्यों के साथ बेला फेज टू स्थित एक फैक्टरी में डकैती कांड को अंजाम दिया था. फैक्टरी के चौकीदार को बंधक बना कर स्क्रैप की लूट की गयी थी. छानबीन में पता चला था कि राजू के साथ ग्यारह अपराधी घटना में शामिल है. घटना के बाद ही तत्कालीन थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज से चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.