तापमान को प्रभावित कर रहा आसपड़ोस का मौसम

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरआसपड़ोस का मौसम यहां के तापमान को प्रभावित कर रहा है. दक्षिणी बिहार में बारिश होने के बाद यहां का तापमान गिर जाता है. तराई क्षेत्र के बेतिया, मोतिहारी, सीतामढ़ी व शिवहर में तेज हवा व बारिश का सीधा असर यहां के मौसम पर पड़ता है. यानी शहर के 50 किलोमीटर रेडियस में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 10:05 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरआसपड़ोस का मौसम यहां के तापमान को प्रभावित कर रहा है. दक्षिणी बिहार में बारिश होने के बाद यहां का तापमान गिर जाता है. तराई क्षेत्र के बेतिया, मोतिहारी, सीतामढ़ी व शिवहर में तेज हवा व बारिश का सीधा असर यहां के मौसम पर पड़ता है. यानी शहर के 50 किलोमीटर रेडियस में मौसम बदलने पर यहां के तापमान में उतार-चढ़ाव हो जाता है. इसी का असर अभी यहां देखने को मिल रहा है. तापमान कभी कम, कभी अधिक रह रहा है. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइबी पांडेय ने बताया कि मौसम पूरे उत्तरी भारत में बदल रहा है. कभी आंधी, कभी बारिश, कभी पुरबा हवा तो कभी पछिया हवा का सामना हो रहा है. तापमान में कभी उतार-कभी चढ़ाव हो रहा है. बिहार में दो जून तक तेज हवा के साथ बारिश की संभावना थी. पटना के साथ पूरे दक्षिण बिहार में बारिश हुई. पुरबा हवा चली. इसका असर यहां पड़ गया. तापमान 42 डिग्री तक पहुंचा था. वह एक दिन बाद गिर कर 38 डिग्री सेल्सियस हो गया. बुधवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहा.

Next Article

Exit mobile version