एस्सेल के खिलाफ ‘हल्ला बोल’ की तैयारी जारी, आज से नुक्कड़ सभा
मुजफ्फरपुर. नगर विधायक सुरेश शर्मा ने छह जून को एस्सेल के खिलाफ हल्ला बोलेंगे. अभियान की सफलता के लिए इन दिनों पूरे शहर में अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत लोगों को एक फॉर्म मुहैया कराया जा रहा है, जिसमें वे अपनी समस्या लिख कर छह जून को माड़ीपुर स्थित एस्सेल कार्यालय पहुंचेंगे. चार […]
मुजफ्फरपुर. नगर विधायक सुरेश शर्मा ने छह जून को एस्सेल के खिलाफ हल्ला बोलेंगे. अभियान की सफलता के लिए इन दिनों पूरे शहर में अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत लोगों को एक फॉर्म मुहैया कराया जा रहा है, जिसमें वे अपनी समस्या लिख कर छह जून को माड़ीपुर स्थित एस्सेल कार्यालय पहुंचेंगे. चार व पांच जून को शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहे पर नुक्कड़ सभा आयोजित कर एस्सेल कंपनी की गड़बडि़यों को लोगों के बीच रखा जायेगा. नुक्कड़ सभा के आयोजन के लिए शहर के दो दर्जन से अधिक स्थलों को चिह्नित किया गया है. श्री शर्मा ने कहा कि एस्सेल की मनमानी से अधिकांश लोग त्रस्त हैं. रोजाना दस से पंद्रह लोग खुद उनसे मिल कर इसकी शिकायत करते हैं. लोगों का कहना है कि शिकायत लेकर एस्सेल कार्यालय जाने पर कर्मचारी दुर्व्यवहार करते हैं. लोग आहत हैं. इसी कारण कंपनी के खिलाफ ‘हल्ला बोल’ अभियान चलाने का फैसला लिया गया.