फोटो :: मोदी सरकार में दलितों पर हमले बढ़े

फोटो माधव 4 व 5 नंबरसंवाददाता, मुजफ्फरपुरमोदी सरकार अपने एक साल पूरा होने पर अपनी उपलब्धि को खुद गिनाते हुए अपनी पीठ थप-थपा रही है. लेकिन हकीकत यह है कि इन एक साल में दलितों व अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़े है. विकास संबंधी योजनाओं में भारी बजटीय कटौती की गई है. आरएसएस ने अपने एजेंडे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 9:04 PM

फोटो माधव 4 व 5 नंबरसंवाददाता, मुजफ्फरपुरमोदी सरकार अपने एक साल पूरा होने पर अपनी उपलब्धि को खुद गिनाते हुए अपनी पीठ थप-थपा रही है. लेकिन हकीकत यह है कि इन एक साल में दलितों व अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़े है. विकास संबंधी योजनाओं में भारी बजटीय कटौती की गई है. आरएसएस ने अपने एजेंडे को सातिराना अंदाज में समाज में लागू किया है और कर रही है. ऐसे में इंसाफ मंच की ओर से इसके विरूद्ध जोरदार आंदोलन की शुरुआत होने जा रही है. उक्त बातें मालीघाट स्थित इंसाफ मंच कार्यालय में गुरुवार को आयोजित कार्यकारिणी की बैठक राज्य अध्यक्ष मो इफ्तखार आलम ने कही. बैठक में भागलपुर के दंगा पीडि़तों को नहीं मिले न्याय के लिए पटना में कार्यक्रम आयोजित किये जाने की बात कही. जिसमें सरकारों द्वारा की गई अनदेखी का पर्दाफाश किया जायेगा. बैठक के अंत में जुलाई अगस्त महीने में सभी जिलों में सम्मेलन का निर्णय लिया गया. बैठक में संतोष, मो नईमुद्दीन, अंसारी, प्रो जमील, शफी अहमद, आरआर नसीमन, मो तैय्यब अंसारी, मो इमदाद, सूरज कुमार सिंह आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version