अधिवक्ताओं के लिए एसबीआइ का विशेष कैंप आज
– वकालतखाना परिसर में लगेगा कैंप – जिनका खाता नहीं है उनका ऑनस्पॉट खुलेगा खाता- अधिवक्ताओं के फैमिली मेंबर भी शिविर में भाग ले सकते हैं- खाता खुलवाने के लिए केवाइसी डॉक्यूमेंट साथ में लायेंसंवाददाता, मुजफ्फरपुरस्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) रेडक्रॉस शाखा की ओर से शुक्रवार को बार एसोसिएशन के वकालत खाना परिसर एक विशेष […]
– वकालतखाना परिसर में लगेगा कैंप – जिनका खाता नहीं है उनका ऑनस्पॉट खुलेगा खाता- अधिवक्ताओं के फैमिली मेंबर भी शिविर में भाग ले सकते हैं- खाता खुलवाने के लिए केवाइसी डॉक्यूमेंट साथ में लायेंसंवाददाता, मुजफ्फरपुरस्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) रेडक्रॉस शाखा की ओर से शुक्रवार को बार एसोसिएशन के वकालत खाना परिसर एक विशेष कैंप लगायेगा. इसमें अधिवक्ताओं को हाल में शुरू हुई प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व अटल पेंशन योजनाओं का लाभ हाथोंहाथ उपलब्ध कराया जायेगा. उक्त जानकारी एसबीआइ रेडक्रॉस शाखा के मुख्य प्रबंधक नवीन कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि जिन अधिवक्ताओं का व उनके परिवार का खाता एसबीआइ में नहीं है, उनका ऑनस्पॉट खाता खोला जायेगा और हाथोंहाथ चेकबुक, एटीएम कार्ड पिन के साथ, इंटरनेट बैंकिंग किट मुहैया कराया जायेगा. बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 12 रुपये सालाना (उम्र 18 से 70 वर्ष) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (उम्र 18 से 50 वर्ष) में 330 रुपये सालाना प्रीमियम अदा करना है. दोनों योजनाओं में दो-दो लाख रुपये का कवर है. प्रीमियम राशि खाता धारक के खाते से ऑटो डेबिट की सुविधा उपलब्ध है. वहीं अटल पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए न्यूनतम 42 रुपये तथा अधिकतम 1454 रुपये महीना जमा कराने होंगे. गुरुवार को बैंक की ओर से नीता नंदे, शशि रंजन ने अधिवक्ता राजू शुक्ला, मनोज कुमार सिंह, अरविंद कुमार आदि की मदद से सभी अधिवक्ताओं को शुक्रवार के आयोजित कैंप की जानकारी दी.
