एइएस पीडि़त एक बच्ची की मौत

केजरीवाल अस्पताल में इलाजरत मीनापुर की चंद्रकला ने दम तोड़ाएइएस से अबतक सात बच्चों की गयी जान, दो नये मरीज किये गये भरतीएसकेएमसीएच व केजरीवाल में चार बच्चों का चल रहा इलाजवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरकेजरीवाल में भरती घोसौत मीनापुर की साढ़े तीन वर्षीया चंद्रकला की गुरुवार को मौत हो गयी. तेज बुखार व चमकी के कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 11:04 PM

केजरीवाल अस्पताल में इलाजरत मीनापुर की चंद्रकला ने दम तोड़ाएइएस से अबतक सात बच्चों की गयी जान, दो नये मरीज किये गये भरतीएसकेएमसीएच व केजरीवाल में चार बच्चों का चल रहा इलाजवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरकेजरीवाल में भरती घोसौत मीनापुर की साढ़े तीन वर्षीया चंद्रकला की गुरुवार को मौत हो गयी. तेज बुखार व चमकी के कारण उसे बुधवार को भरती कराया गया था. डॉक्टर ने बच्ची में बच्ची में एइएस की पुष्टि की थी. इस तरह अबतक एइएस से सात बच्चों की मौत हो चुकी है. केजरीवाल में गुरुवार को मणिकपुर निवासी इंदल सहनी ने डेढ़ वर्षीय पुत्र रोहित कुमार को भरती कराया. उसे सुबह में अचानक तेज बुखार व चमकी होने लगी थी. हालांकि गुरुवार को केजरीवाल से मेहसी निवासी पंकज सहनी के साढ़े आठ वर्षीय पुत्र गोलू कुमार की छुट्टी कर दी गयी. उसे बुधवार को यहां भरती कराया गया था. एसकेएमसीएच में गुरुवार को समस्तीपुर के कल्याणपुर निवासी विजय पासवान के एक वर्षीय पुत्र आयुष को भरती कराया गया. वह तेज बुखार व चमकी से पीडि़त था. हालांकि डॉक्टर अभी उसे एइएस का संदिग्ध मरीज मान रहे हैं. यहां पहले से लदौरा के पांच वर्षीय राजा का इलाज चल रहा है. वह 20 मई से यहां भरती है.इन मरीजों की हुई छुट्टीएसकेएमसीएच में भरती अहियापुर निवासी रामनाथ सहनी के दो वर्षीय पुत्र कुश कुमार व गायघाट के फुदेनी शर्मा की तीन वर्षीया पुत्री चुलबुली की छुट्टी कर दी गयी. दोनों बच्चे एइएस से पीडि़त थे. इलाज के बाद स्वस्थ होने पर इनकी छुट्टी की गयी.

Next Article

Exit mobile version