निगम के लाइनमैन से दुर्व्यवहार का आरोप
संवाददाता, मुजफ्फरपुरनयी बाजार में वैपर लाइट ठीक करने गये निगम के मिस्त्री के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. शिकायत मिलने के बाद नगर आयुक्त ने दुर्व्यवहार करने वाले लोगों को कड़ी चेतावनी दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मिस्त्री ने नगर आयुक्त से झूठी शिकायत की है. दरअसल, नयी बाजार में […]
संवाददाता, मुजफ्फरपुरनयी बाजार में वैपर लाइट ठीक करने गये निगम के मिस्त्री के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. शिकायत मिलने के बाद नगर आयुक्त ने दुर्व्यवहार करने वाले लोगों को कड़ी चेतावनी दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मिस्त्री ने नगर आयुक्त से झूठी शिकायत की है. दरअसल, नयी बाजार में स्थानीय लोगों ने एक समिति बना निगम से लगे वैपर लाइट की मरम्मत के लिए राशि जुटायी. इसके बाद निगम से मिस्त्री की मांग की. निगम ने मिस्त्री भेजा, लेकिन स्थानीय लोग वैपर को ठीक कराने के बजाय एक जगह से दूसरी जगह वैपर लाइट लगाने का दबाव मिस्त्री पर बनाने लगे. लाइनमैन ने जब ऐसा करने से मना कर दिया, तब लोगों ने सीढ़ी जब्त कर ली. इसके बाद लाइनमैन मुकेश कुमार ने इसकी शिकायत निगम के अधिकारियों से की.