जदयू नेता को चकमा देकर दस हजार उड़ाया, एक हिरासत में
मुजफ्फरपुर: जिला युवा जद यू के महासचिव संतोष कुमार सिंह को चकमा देकर गुरुवार को एटीएम से पैसा निकालने के दौरान दस हजार रुपया उड़ा दिया गया. पैसा उड़ा कर भाग रहे एक अपराधी को जदयू नेता ने साहस दिखाते हुए धर दबोचा. उसकी पहचान मीनापुर पानापुर के बाड़ा भारती निवासी दीपक सहनी के रूप […]
मुजफ्फरपुर: जिला युवा जद यू के महासचिव संतोष कुमार सिंह को चकमा देकर गुरुवार को एटीएम से पैसा निकालने के दौरान दस हजार रुपया उड़ा दिया गया. पैसा उड़ा कर भाग रहे एक अपराधी को जदयू नेता ने साहस दिखाते हुए धर दबोचा. उसकी पहचान मीनापुर पानापुर के बाड़ा भारती निवासी दीपक सहनी के रूप में की गयी है. पकड़े गये अपराधी को उन्होंने अहियापुर पुलिस के हवाले कर दिया. देर रात तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी.
जानकारी के अनुसार, संतोष कुमार सिंह दामोदरपुर में रहते है. गुरुवार को वह पुरानी मोतिहारी रोड स्थित एसबीआइ एटीएम में पैसा निकालने गये थे. दो बार में तीस हजार रुपये निकालने के बाद वह दस हजार की निकासी के लिए एटीएम में कार्ड डाला, इसी बीच एक युवक तेजी से अंदर आकर उन्हें जल्दी से निकलने को कहा.
अपना कार्ड डाल कर रुपये निकालने का प्रयास करने लगा. एटीएम मशीन धीमी गति से चलने के कारण वह बाहर आ गये, इसी बीच उनके मोबाइल पर दस हजार निकासी का मैसेज आया. जब उन्होंने उस युवक से पूछताछ करन चाही, तो वह भागने का प्रयास किया. उसका एक साथी एटीएम के बार डिस्कवर बाइक के पास खड़ा था. बाइक के साथ उन्होंने एक को दबोच लिया. हालांकि दूसरा फरार हो गया. उसकी पहचान बाड़ा भारती निवासी डारू सुरेश सहनी के पुत्र दीपक के रूप में हुई. उसके पास रुपये भी बरामद किया गया है. इधर, जदयू नेता का कहना है कि पकड़े जाने के कई घंटे बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. देर रात तक प्राथमिकी भी दर्ज नहीं हो पायी थी.
पहले से दर्ज है प्राथमिकी
एटीएम गिरोह के कई सदस्यों पर पूर्व से ब्रrापुरा व नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज है. एक हफ्ते पूर्व ही मुख्य सरगना पंकज को नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. ब्रह्पुरा थानाध्यक्ष के बयान पर विशुनपुर पांडेय के सुबोध कुमार,सुधीर कुमार, ब्रजेश कुमार, कांटी मधुबन के विकास कुमार, चंदन कुमार, मनोज कुमार सहनी, रमेश कुमार देवनाथ सहनी, विशाल कुमार, रतनेश कुमार, विजेंद्र कुमार, पंकज सहनी, पप्पू कुमार, बारा भारती के सुजीत कुमार, मीनापुर मोरसर के सतीश कुमार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इनमें से सात को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. छानबीन में पता चला था कि गिरोह में दो दर्जन से अधिक सदस्य है, जो एटीएम बदल कर ठगी का धंधा करते है.