अब रात के बदले दिन में बीमार हो रहे बच्चे
मुजफ्फरपुर: एइएस की बीमारी ने इस बार अपने लक्षण बदल लिये हैं. नतीजा रिसर्च के लिए पहले से की गयी सारी परिकल्पनाएं फेल हो गयी हैं. इस बार बच्चों को बीमारी का अटैक अहले सुबह नहीं, सूर्योदय के बाद हो रहा है. बीमारी पर रिसर्च कर रहे विशेषज्ञों के साथ डॉक्टर भी बदले लक्षण से […]
लेकिन इस बार आने वाले मरीजों में कई मरीज ऐसे हैं, जो सूर्योदय के बाद अचानक बीमारी की चपेट में आये. कुछ बच्चों ने तो सुबह नाश्ता भी कर लिया था. बावजूद बीमारी के शिकार हुए. हैरान करने वाली बात यह भी है कि पहले यह माना जा रहा था कि एइएस है तो ब्लड शूगर कम होगा, ग्लूकोज चढ़ाना अनिवार्य है. लेकिन इस बार ऐसा नहीं है. कई बच्चों में हाइपर ग्लेसेमिया यानी शूगर में चीनी की मात्र काफी बढ़ी हुई मिल रही है. कुछ बच्चों के शरीर में सोडियम (नमक) की मात्र भी कम पायी जा रही है. एइएस के संदिग्ध मरीजों का इलाज शुरू करने से पहले डॉक्टर उसकी जांच कराते हैं. ब्लड शूगर, सोडियम, पोटाशियम की जांच के बाद ही उसका इलाज शुरू किया जाता है.
तब हमलोग उसे लेकर यहां आगे. आमिर के पिता मो मुर्तजा ने कहा कि सुबह उठकर आमिर खेलने के लिए चला गया था. करीब नौ बजे धूप में घर आया. फिर स्नान किया. उसके बाद से ही उसका हाथ-पैर कांपने लगा. कुछ ही देर में तेज बुखार हो गया. फिर चमकी होने लगी. एसकेएमसीएच में भरती आयुष के पिता विजय पासवान ने भी कहा कि उनका बेटा आयुष गुरुवार की सुबह ठीक था. दोपहर में उसे तेज बुखार के साथ चमकी होने लगी.