मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर बखरी निवासी भोला राम की पत्नी पतिया देवी (42 वर्ष) को गुरुवार की रात पूर्व के एक विवाद में पड़ोसियों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. इस दौरान उसके साथ छेड़खानी भी की गयी. परिजनों ने उसे इलाज के लिए देर रात को एसकेएमसीएच में भरती कराया. घटना की बाबत पीडि़ता ने मेडिकल ओपी पुलिस को दिये बयान में कहा है कि पूर्व से विवाद चल रहा है. इसी को लेकर पड़ोसी मो. निजाम अंसारी और मो शमीम ने उसे बेरहमी से पिटाई कर दी और छेड़खानी भी किया.
मारपीट कर महिला को किया जख्मी
मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर बखरी निवासी भोला राम की पत्नी पतिया देवी (42 वर्ष) को गुरुवार की रात पूर्व के एक विवाद में पड़ोसियों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. इस दौरान उसके साथ छेड़खानी भी की गयी. परिजनों ने उसे इलाज के लिए देर रात को एसकेएमसीएच में भरती कराया. घटना की […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है