आज नारायणपुर अनंत मालगोदाम जायेंगे जीएम

मुजफ्फरपुर. नारायणपुर अंनत मालगोदाम व्यवसायी संघ व मजदूरों की समस्या का निदान होते दिख रहा है. शनिवार को महाप्रबंधक एके मित्तल मुजफ्फरपुर जंकशन का निरीक्षण करने आयेंगे. इसी दौरान वह नारायणपुर अनंत जाकर व्यावसायी व मजदूरों की समस्या भी सुनेंगे. महाप्रबंधक चैंबर ऑफ कॉमर्स में भी बैठक करेंगे. इसमें यात्रियों की समस्या से जुड़े कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 5:04 PM

मुजफ्फरपुर. नारायणपुर अंनत मालगोदाम व्यवसायी संघ व मजदूरों की समस्या का निदान होते दिख रहा है. शनिवार को महाप्रबंधक एके मित्तल मुजफ्फरपुर जंकशन का निरीक्षण करने आयेंगे. इसी दौरान वह नारायणपुर अनंत जाकर व्यावसायी व मजदूरों की समस्या भी सुनेंगे. महाप्रबंधक चैंबर ऑफ कॉमर्स में भी बैठक करेंगे. इसमें यात्रियों की समस्या से जुड़े कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जायेगा. सुबह दस बजे महाप्रबंधक जंकशन पर ट्रेन से आयेंगे. इसके बाद वह जंकशन पर पखवाड़ा सप्ताह के दौरान यात्रियों की समस्या व जंकशन की विधि व्यवस्था का जायजा लेंगे.टूट सकती है एक महीने से चल रही हड़ताल मालगोदाम पर 24 घंटे माल लोडिंग व अन लोडिंग को लेकर व्यावसायी व मजदूर 4 मई से हड़ताल पर हैं. शनिवार को महाप्रबंधक के साथ वार्ता के बाद हड़ताल समाप्त हो सकती है. संघ के श्याम सुंदर भिमसेरिया कहते हैं कि महाप्रबंधक सभी सुविधा उपलब्ध करा दें तो 24 घंटे काम किया जा सकता है. अन्यथा वे 24 घंटे माल लोडिंग अन लोडिंग का निर्णय फिलहाल स्थगित कर दें. उन्होंने कहा, हड़ताल को लेकर कोई भी बुकिंग नहीं की जा रही है. जहां प्रतिदिन तीन रैक मालगोदाम में आया करता था, वह अभी वीरान पड़ा है.

Next Article

Exit mobile version