प्रभार लेने के साथ गायब होते गये नियोजन से जुड़े दस्तावेज
– डीपीओ स्थापना ने डीइओ को किया रिपोर्ट – डीपीओ ने कहा, प्रभार सूची में नहीं है प्रमुख दस्तावेज संवाददाता, मुजफ्फरपुर शिक्षक नियोजन से जुड़े दस्तावेज का प्रभार कई कर्मियों ने लिया. लेकिन इस बीच दस्तावेज कहां गायब हो गये, यह शिक्षा विभाग के लिए बड़ा सवाल बन गया है. जब निगरानी विभाग को देने […]
– डीपीओ स्थापना ने डीइओ को किया रिपोर्ट – डीपीओ ने कहा, प्रभार सूची में नहीं है प्रमुख दस्तावेज संवाददाता, मुजफ्फरपुर शिक्षक नियोजन से जुड़े दस्तावेज का प्रभार कई कर्मियों ने लिया. लेकिन इस बीच दस्तावेज कहां गायब हो गये, यह शिक्षा विभाग के लिए बड़ा सवाल बन गया है. जब निगरानी विभाग को देने के लिए रिकॉर्ड की मांग की गयी तो वर्तमान प्रभारी के प्रभार सूची में प्रमुख दस्तावेज नहीं मिला. मामला सामने आने पर शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो गया है. दस्तावेज की खोजबीन व कर्मचारियों से पूछताछ के बाद डीपीओ स्थापना अवनिंद्र कुमार सिन्हा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा को रिपोर्ट कर दी है. बताया गया है कि नगर निगम में वर्ष 2006 से 2012 के पूर्व स्थापना कार्यालय में कार्यरत सांख्यिकी सहायक राजेंद्र कुमार सिंह उच्चतर माध्यमिक-माध्यमिक व पुस्तकालयध्यक्षों के नियोजन के संचिका प्रभारी थे. स्थानांतरण के बाद श्री सिंह ने राजीव रंजन को प्रभार दिया. उसके बाद राजीव रंजन ने जितेंद्र कुमार को फिर श्री कुमार ने संतोष कुमार को संचिका का प्रभार दिया. अंत में संतोष कुमार ने मोहम्मद जावेद इकबाल मजहर को प्रभार सौंपा. डीपीओ स्थापना ने बताया है कि वर्तमान संचिका प्रभारी ने जो प्रभार सूची दिखायी है, उसमें नियोजन संबंधी प्रमुख दस्तावेज नहीं हैं. जिला परिषद में भी संचिका प्रभारी राजेंद्र सिंह ही थे. यहां भी इसी तरह का हाल है. ऐसे में डीपीओ ने डीइओ को बताया है कि राजेंद्र कुमार सिंह के प्रभार सूची से ही सच को जाना जा सकता है कि नियोजन से जुड़े कागजात का पूर्णरूप से आदान-प्रदान हुआ या नहीं. ऐसे में दूसरे जिलों में पदस्थापित कर्मियों से संपर्क किया जा रहा है.