मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि की अंगीभूत इकाई आरएलएसवाई कॉलेज, बेतिया में 36 लाख रुपये की अवैध निकासी मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. इस कड़ी में आरोपित पूर्व प्राचार्य एवं पूर्व वर्सर से स्पष्टीकरण पूछा गया है कि आखिर किस परिस्थिति में ऐसा किया गया. स्थिति को स्पष्ट करें. कुलानुशासक एवं जांच कमेटी के प्रो सतीश कुमार राय ने बताया कि स्पष्टीकरण का जवाब आने के बाद आरोपों की जांच की जायेगी. उधर, एलएस कॉलेज के प्राचार्य पर लगे आरोपो की जांच के बारे में उन्होंने बताया कि इस मामले में पूर्व में जांच प्रक्रिया शुरू हुई थी. कुछ काम भी हुआ था. लेकिन कुछ कारणों से जांच पूरी नहीं हो सकी. नव गठित कमेटी उसका अवलोकन कर रही है. साथ ही छात्रों की पिटाई मामले की जांच भी शुरू कर दी गयी है.
आरएलएसवाई के गबन मामले में स्पष्टीकरण
मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि की अंगीभूत इकाई आरएलएसवाई कॉलेज, बेतिया में 36 लाख रुपये की अवैध निकासी मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. इस कड़ी में आरोपित पूर्व प्राचार्य एवं पूर्व वर्सर से स्पष्टीकरण पूछा गया है कि आखिर किस परिस्थिति में ऐसा किया गया. स्थिति को स्पष्ट करें. कुलानुशासक एवं जांच कमेटी […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है