दूरदर्शन केंद्र से एसी चोरी की प्राथमिकी
-पांच दिन पूर्व ही हुई थी चोरी की घटना-अति सुरक्षित कैंपस से एसी चोरी की बारीकी से जांच करेगी पुलिस मुजफ्फरपुर: दूरदर्शन केंद्र के पीजीएफ भवन के लाइब्रेरी में लगे दो एसी चोरी होने की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज की गयी है. उपनिदेशक सह केंद्राध्यक्ष आरएम मिश्र ने प्राथमिकी में बताया है कि परिसर […]
-पांच दिन पूर्व ही हुई थी चोरी की घटना-अति सुरक्षित कैंपस से एसी चोरी की बारीकी से जांच करेगी पुलिस मुजफ्फरपुर: दूरदर्शन केंद्र के पीजीएफ भवन के लाइब्रेरी में लगे दो एसी चोरी होने की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज की गयी है. उपनिदेशक सह केंद्राध्यक्ष आरएम मिश्र ने प्राथमिकी में बताया है कि परिसर के पीजीएफ भवन के लाइब्रेरी में स्पीलिट एसी लगी थी. रविवार को निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पंप रूम के पीछे का फेसिंग वायर कटा हुआ है. संभव है कि रात में चोरों ने एसी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इधर, नगर पुलिस का कहना है कि दूरदर्शन केंद्र अति सुरक्षित है. ऐसे में चोरी की घटना समझ में नहीं आ रही है. एसी का वजन ज्यादा होता है. उसके बाद भी चोर उसे उठा कर कैसे ले गये होंगे. नगर थानेदार का कहना कि एसआइ उपेंद्र सिंह को जांच की जिम्मेवारी दी गयी है. शनिवार को वे मौके पर जाकर पूरे मामले की बारीकी से जांच करेंगे. उप निदेशक ने मांगा पुलिस बल उप निदेशक सह केंद्राध्यक्ष आर एम मिश्र ने एसएसपी से चोरी की घटना के बाद सशस्त्र बल की तैनाती की मांग की है. उनका कहना है कि होमगार्ड के जवान हड़ताल पर है. इस कारण रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक सुरक्षा बल मुहैया कराया जाये.