डुमरियाघाट. केसरिया प्रखंड कार्यालय परिसर में खरीफ महोत्सव का आयोजन किया गया. यहां किसान सलाहकारों ने कार्यालय परिसर में धरने पर बैठ महोत्सव के आयोजन का विरोध किया़ मौके पर दिनेश कुंवर, कृष्णकांत मिश्रा, राजीव मुस्तफा, आलोक कुमार पांडेय, वीरेंद्र मिश्रा, अतुल कुमार पांडेय, अब्दुल हनोन, कृष्ण कुमार, रमेश कुमार मौजूद थे़तेज आवाज के साथ फटी पीसीसी सडकघोड़ासहन. क्षेत्र के शेख टोली लौखान अवस्थित वार्ड नं छह में शुक्रवार की देर शाम पीसीसी सड़क तेज आवाज के साथ फट गई. इससे अफरा-तफरी मच गयी़ ग्रामीण खौफजदा हो गये और देखते ही देखते भागम-भाग की स्थिति कायम हो गई़ मुखिया पति सदरूल इमाम ने बताया कि स्थिति को समझने के बाद ही ग्रामीणों में वातावरण सामान्य हो सका़ हालांकि घटना के दौरान घटनास्थल से सटे मो मुस्तुफा की पत्नी को दिल का दौरा पड़ गया़ उसका इलाज कराया जा रहा है़
खरीफ महोत्सव का विरोध
डुमरियाघाट. केसरिया प्रखंड कार्यालय परिसर में खरीफ महोत्सव का आयोजन किया गया. यहां किसान सलाहकारों ने कार्यालय परिसर में धरने पर बैठ महोत्सव के आयोजन का विरोध किया़ मौके पर दिनेश कुंवर, कृष्णकांत मिश्रा, राजीव मुस्तफा, आलोक कुमार पांडेय, वीरेंद्र मिश्रा, अतुल कुमार पांडेय, अब्दुल हनोन, कृष्ण कुमार, रमेश कुमार मौजूद थे़तेज आवाज के साथ […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है