आइओसीएल ने किसानों में बांटे 500 पौधे

फोटो दीपक में आइओसीएल नाम से, कैप्शन : विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आइओसीएल के अधिकारियों द्वारा किसानों व ग्राहकों के बीच पौधे का वितरण करते हुए. ————————–संवाददाता, मुजफ्फरपुरइंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आइओसीएल) द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शनिवार को मनिका हरिकिशुन स्थित ‘श्यामा फ्यूल्स’ (किसान सेवा केंद्र) पर करीब पांच सौ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 9:04 PM

फोटो दीपक में आइओसीएल नाम से, कैप्शन : विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आइओसीएल के अधिकारियों द्वारा किसानों व ग्राहकों के बीच पौधे का वितरण करते हुए. ————————–संवाददाता, मुजफ्फरपुरइंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आइओसीएल) द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शनिवार को मनिका हरिकिशुन स्थित ‘श्यामा फ्यूल्स’ (किसान सेवा केंद्र) पर करीब पांच सौ फलदार व छायादार पौधे का वितरण किया. इसमें पपीता, सागवान, आम, कटहल, अमरुद, गम्हार, महुआ, शीशम आदि के पौधे शामिल हैं. आइओसीएल के डीआरएसएम अरमदीप सूरीन ने पौधे का वितरण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा, इस दिवस के मौके पर प्रबंधन ने सामाजिक दायित्व के तहत किसान भाइयों व ग्राहकों के बीच पौधे का वितरण किया ताकि लोग पर्यावरण को बचाने में सहयोग करें. अगर हर इंसान इस विशेष दिवस पर एक-एक पौधा भी लगाता है तो बहुत हद तक पर्यावरण को संतुलित किया जा सकता है. आज जो हरियाली खत्म हो रही है, उसे बचाया जा सकता है. मौके पर श्यामा फ्यूल्स के प्रोपराइटर राजेश कुमार, सत्येंद्र राम, संतोष कुमार, निलेश कुमार, श्यामनंदन मिश्र, कृष्ण कुमार त्रिवेदी, नीरज कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version