फोटो :: सर्राफा संघ के संस्थापक के अंतिम संस्कार उमड़ी भीड़
फोटो दीपक- शोक में शनिवार को बंद रही पूरी सर्राफा मंडी- लंबे समय से बीमार चल रहे थे संवाददाता, मुजफ्फरपुरसर्राफा संघ के महामंत्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता के निधन को लेकर शनिवार को पूरी सर्राफा मंडी बंद रही. उनका अंतिम संस्कार शनिवार को सिकंदरपुर स्थित श्मशान घाट पर हुआ. शुक्रवार की देर रात उन्होंने अपने आवास […]
फोटो दीपक- शोक में शनिवार को बंद रही पूरी सर्राफा मंडी- लंबे समय से बीमार चल रहे थे संवाददाता, मुजफ्फरपुरसर्राफा संघ के महामंत्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता के निधन को लेकर शनिवार को पूरी सर्राफा मंडी बंद रही. उनका अंतिम संस्कार शनिवार को सिकंदरपुर स्थित श्मशान घाट पर हुआ. शुक्रवार की देर रात उन्होंने अपने आवास पर अंतिम सांस ली. सर्राफा मंडी स्थित स्वर्गीय गुप्ता के आवास पर सुबह से शहर के व्यवसायी, नेताओं की भीड़ उनके अंतिम दर्शन को जमी रही. सैकड़ों की संख्या में लोग इनके अंतिम यात्रा में शामिल हुए. शोक प्रकट करने पहुंचे पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी ने कहा कि यह आजीवन समजाज की सेवा करते रहे. सामाजिक सरोकार के कार्यो में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे. वहीं सर्राफा संघ के अध्यक्ष सुरेश ठाकुर ने कहा कि इनके कुशल नेतृत्व की कमी हम सभी को हमेशा खलेगी. बिहार राज्य खाद्यान्न व्यवसायी संघ के प्रांतीय मंत्री दिलीप कुमार ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि वह पूरे व्यवसायी समाज में समन्वय रखते हुए उनकी कठिनाइयों को दूर करते थे. अंतिम यात्रा में इनके पुत्र संजय कुमार गुप्ता लड्डू, निलेश कुमार सर्राफ उर्फ मनोज कुमार, पौत्र मयंक राज व हेमंत सर्राफ, पूर्व विधायक केदारनाथ प्रसाद, भाजपा नेता पवन कुमार दूबे, संघ उपाध्यक्ष शिवनाथ प्रसाद, उप मंत्री कौशल किशोर गुप्ता, सत्यनारायण प्रसाद, संयुक्त मंत्री विकास अग्रवाल, पवन कुमार वर्मा, सुनील जायसवाल, संरक्षक सचिव राज कुमार राजू, उप संगठन सचिव पंकज भाष्कर, प्रवक्ता विश्वजीत कुमार, संघ कार्यकर्ता अभय कुमार सिंह सहित विभिन्न व्यवसायी संगठन के प्रतिनिधि व अन्य शामिल थे.