उपभोक्ताओं के घर लगाया जाये लैब से जांच हुई मीटर
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरविधायक सुरेश शर्मा ने हल्ला बोल कार्यक्रम के बाद डीएम को 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. जिसमें कई मुद्दे अहम हैं. श्री शर्मा ने कहा, एस्सेल कंपनी की मीटर को बदल कर बिहार सरकार की लैब में टेस्ट मीटर ही उपभोक्ताओं के घर में लगाया जाये. बांस बल्ला को हटा कर स्थायी […]
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरविधायक सुरेश शर्मा ने हल्ला बोल कार्यक्रम के बाद डीएम को 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. जिसमें कई मुद्दे अहम हैं. श्री शर्मा ने कहा, एस्सेल कंपनी की मीटर को बदल कर बिहार सरकार की लैब में टेस्ट मीटर ही उपभोक्ताओं के घर में लगाया जाये. बांस बल्ला को हटा कर स्थायी बिजली पोल लगाया जाये. ताकि दुर्घटना कम हो सके. विद्युत लोड के अनुसार ट्रांसफॉर्मर लगाया जाये. कमजोर व पुराने तार बदलना काफी जरू री है. ताकि लो वोल्टेज व तार टूटने की समस्या से निजात मिलेगी. मीटर रीडिंग के हिसाब से उपभोक्ताओं को बिजली बिल भेजने की जरू रत है. कंपनी पेनाल्टी लगाकर अवैध वसूली करती है. नया कनेक्शन 15 दिनों के अंदर दिये जाये. बीच सड़क से लावारिश पोल हटाये, ताकि सड़क दुर्घटना में कमी आ सके. शहर को 22 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति हो सके. उपभोक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार बंद हो. उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान सम्मानजनक तरीके से किया जाये. स्थिति में सुधार नहीं होती है तो स्थिति और उग्र हो सकती है. इसकी जवाबदेही बिजली कंपनी पर होगी.