माड़ीपुर में खुला अत्याधुनिक होटल जेके रेसेडेंसी

फोटोविज्ञापन की खबरअत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है होटल, वाइफाइ सहित ऑन कॉल डॉक्टर की सुविधावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : माड़ीपुर रोड में शनिवार को अत्याधुनिक सुविधाओं वाला होटल जेके रेसेडेंसी की शुरुआत हुई. होटल का उद्घाटन सीएमडी रजीउल्लाह खान की मां मजबूल निशा ने फीता काट कर किया. इस मौके पर सीएमडी मो खान ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 10:04 PM

फोटोविज्ञापन की खबरअत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है होटल, वाइफाइ सहित ऑन कॉल डॉक्टर की सुविधावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : माड़ीपुर रोड में शनिवार को अत्याधुनिक सुविधाओं वाला होटल जेके रेसेडेंसी की शुरुआत हुई. होटल का उद्घाटन सीएमडी रजीउल्लाह खान की मां मजबूल निशा ने फीता काट कर किया. इस मौके पर सीएमडी मो खान ने कहा कि यह होटल ग्राहकों को उच्च क्वालिटी की सेवा देगा. यहां ग्राहकों को होटल सेवा में पूर्ण संतुष्टि मिलेगी. उन्होंने कहा कि होटल शिलांग के बीके एंड संस की ओर से संचालित होगा. प्रोपराइटर खान ने कहा कि जेके रेसेडेंसी होटल में डीलक्स, सेमी डीलक्स व स्विट के 18 कमरे हैं. सभी कमरों में वाइफाइ सुविधा उपलब्ध है. साथ ही कॉल पर डॉक्टर की सुविधा भी है. यहां कॉन्फ्रेंस हॉल भी है. होटल पूरी तरह वातानुकूलित है. होटल में रेस्टोरेंट भी है. जिसमें इंडियन, चाइनीज व कांटीनेंटल व्यंजन उपलब्ध रहेंगे. ग्राहकों की सेहत व स्वाद का विशेष ख्याल रखा गया है. इस मौके पर विधायक सुरेश शर्मा, पूर्व उपमेयर विवेक कुमार, जबीरउल्लाह खान व जमीरउल्लाह खान मुख्य रू प से मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version