सृजन इंस्टीट्यूट छात्रों को करेगा सम्मानित
विज्ञापन से जुड़ी…संवाददाता,मुजफ्फरपुर सृजन कॉमर्स क्लासेज की ओर से कॉमर्स में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के सम्मान और उनके सुनहरे भविष्य के लिए अमिटी पटना द्वारा कैरियर काउंसिलिंग का आयोजन आठ जून को होगा. छाता चौक स्थित द पार्क एक्सटेंशन में आयोजित काउंसिलिंग में 2015 में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण 100 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम […]
विज्ञापन से जुड़ी…संवाददाता,मुजफ्फरपुर सृजन कॉमर्स क्लासेज की ओर से कॉमर्स में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के सम्मान और उनके सुनहरे भविष्य के लिए अमिटी पटना द्वारा कैरियर काउंसिलिंग का आयोजन आठ जून को होगा. छाता चौक स्थित द पार्क एक्सटेंशन में आयोजित काउंसिलिंग में 2015 में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण 100 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम में अमिटी पटना के एकाउंटिंग व मार्केटटिंग की पूरी यूनिट उपस्थित रहेगी. सृजन इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर अखिलेश राय ने बताया कि कॉमर्स के क्षेत्र में ये अपने तरह का एक अनूठा आयोजन है. जिसमें छात्रों को सम्मान के साथ उनके सुखद भविष्य के लिए अमिटी जैसी संस्था शहर के बच्चों को काउंसिलिंग के द्वारा एडमिशन दे कर एक सुनिश्चित भविष्य दे रही है. सृजन के कॉमर्स शाखा के वरीय शिक्षक आरएन सिंह एवं प्रणव झा ने बताया कि ये पिछले पांच सालों के अथक प्रयास का परिणाम है.