सरकार दो फांक हुई तो दब गयी फाइल : मोदी

सरकार दो फांक हुई तो दब गयी फाइल : मोदीफोटो ::: दीपक – एसकेएमसीएच में पूर्व डिप्टी सीएम ने की अनवारूल हक से मुलाकात- पीआइसीयू वार्ड में एइएस पीडि़त बच्चों को देखा, परिजनों से पूछा हाल संवाददाता, मुजफ्फरपुरपूर्व डिप्टी सीएम एवं भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी शनिवार को एसकेएमसीएच के सीसीयू में भरती सीतामढ़ी सचिवालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 11:04 PM

सरकार दो फांक हुई तो दब गयी फाइल : मोदीफोटो ::: दीपक – एसकेएमसीएच में पूर्व डिप्टी सीएम ने की अनवारूल हक से मुलाकात- पीआइसीयू वार्ड में एइएस पीडि़त बच्चों को देखा, परिजनों से पूछा हाल संवाददाता, मुजफ्फरपुरपूर्व डिप्टी सीएम एवं भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी शनिवार को एसकेएमसीएच के सीसीयू में भरती सीतामढ़ी सचिवालय गोलीकांड के सजायाफ्ता कैदी पूर्व सांसद अनवारूल हक से मिलने दोपहर सवा बारह बजे पहुंचे. उन्होंने पूर्व सांसद से औपचारिक बातचीत की और कहा कि यह मामला तो सरकार के दो फांक होने के कारण लटक गया, वरना अबतक इसका समाधान हो गया होता. फिर भी इसे सदन में उठायेंगे. वे शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा से यहां पहुंचे थे. इससे पहले पूर्व डिप्टी सीएम पीआइसीयू गये. वहां भरती एइएस पीडि़त बच्चों से मिले. उनके परिजनों से पूछताछ की. मौजूद शिशु रोग विशेषज्ञों डॉ ब्रजमोहन, डॉ अरविंद कुमार, डॉ जीएस सहनी से इलाज के बारे में जानकारी ली. चिकित्सकों ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल बहुत कम मरीज आ रहे हैं. इनमें ज्यादातर ठीक हो रहे हैं. इस मौके पर पूर्व डिप्टी सीएम के साथ विधान पार्षद देवेशचंद्र ठाकुर, सांसद अजय निषाद, पूर्व विधान पार्षद डॉ नरेंद्र प्रसाद सिंह, विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, वीणा देवी व रामसूरत राय, जिला परिषद अध्यक्ष चंदा देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह, भाजयुमो के प्रदेश कार्य समिति सदस्य विश्वनाथ प्रताप सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version