पूर्व मध्य रेल में मानव रहित हैं 900 समपार फाटक
मुजफ्फरपुर. वर्तमान में रेलवे में कुल 29,487 समपार फाटक हैं. इनमें मानव रहित समपार फाटकों की संख्या 10 हजार 440 व मानव सहित समपार फाटकों की संख्या 19,047 है. पूर्व मध्य रेल में मानव रहित और मानव सहित समपार फाटकों को मिलाकर कुल 2078 समपार फाटक हैं. इन समपार फाटकों में 1178 समपार फाटक मानव […]
मुजफ्फरपुर. वर्तमान में रेलवे में कुल 29,487 समपार फाटक हैं. इनमें मानव रहित समपार फाटकों की संख्या 10 हजार 440 व मानव सहित समपार फाटकों की संख्या 19,047 है. पूर्व मध्य रेल में मानव रहित और मानव सहित समपार फाटकों को मिलाकर कुल 2078 समपार फाटक हैं. इन समपार फाटकों में 1178 समपार फाटक मानव सहित हैं, जबकि 900 मानव रहित समपार फाटक हैं. पूर्व मध्य रेल द्वारा रोड यूजर्स में समपार फाटक पार करते समय बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराने व जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से 2014-15 में 189 गेट मित्र बहाल किये. इस दौरान मानव सहित समपार फाटक पर 82 स्लाइडिंग बूम का प्रावधान भी किया गया. 2014-15 में 25 मानव रहित समपार फाटक को मानव सहित बनाया गया, जबकि 17 की इंटरलॉकिंग की गयी. 2015-16 में 42 समपार फाटकों को मानव सहित करने व 27 को इंटरलॉक करने की योजना है. समपार फाटक पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने के लिए भारतीय रेल द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. समपार फाटक के पास पहुंच रहे मोटर चालक के लिये रेलवे क्रॉसिंग के समीप साइन बोर्ड लगाये गये हैं. मानव सहित समपार फाटकों पर तैनात गेटमैन की सजगता की जांच के लिए भी आकस्मिक निरीक्षण किये जा रहे हैं.