हड़ताल में एक जुट हुए व्यावसायी
मुजफ्फरपुर. नारायणपुर अनंत माल गोदाम में व्यावसायी की चल रही हड़ताल को लेकर शनिवार को नारायण पुर अनंत माल गोदाम व्यासायी संघ के बैनर तले होटल द पार्क में बैठक हुई. बैठक में माल गोदाम के सीमेंट व्यावसायी समेत सभी व्यावसायी एक जुट होकर हड़ताल को मजबूत करने का निर्णय लिया. बैठक की अध्यक्षता करते […]
मुजफ्फरपुर. नारायणपुर अनंत माल गोदाम में व्यावसायी की चल रही हड़ताल को लेकर शनिवार को नारायण पुर अनंत माल गोदाम व्यासायी संघ के बैनर तले होटल द पार्क में बैठक हुई. बैठक में माल गोदाम के सीमेंट व्यावसायी समेत सभी व्यावसायी एक जुट होकर हड़ताल को मजबूत करने का निर्णय लिया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा कि अब सभी व्यावसायी एक जुट हो गये है. कोई भी व्यवसायी रैक नहीं मंगायेगी. जब तक रेलवे अपनी 24 घंटा लोडिंग व अनलोडिंग के निर्णय को वापस नहीं लेती है हड़ताल जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि हड़ताल में मजदूर भी हम सभी के साथ है. बैठक में उपाध्यक्ष टूट सिंह,दिलीप कुमार सिंह,शिव शंकर चौधरी, शेखर जी,मदन चौधरी,संजीव कुमार, अविनाश कुमार, विपीन कुमार, राजू ठाकुर, मृत्युंजय कुमार, अनिल श्रीवास्तव, नीरज कुमार आदि शामिल थे.