10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि इनपुट वितरण के लिए वरीय अधिकारी करेंगे कैंप

– कृषि इनपुट वितरण में गायघाट, सरैया व कांटी की स्थिति का खराब – जिला कृषि पदाधिकारी ने 70 प्रतिशत वितरण का किया दावा उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : कृषि अनुदान वितरण के लिए रविवार को प्रखंड के वरीय अधिकारी कैंप करेंगे. डीएम अनुपम कुमार ने सोमवार तक हर हाल में कृषि इनपुट का वितरण कर […]

– कृषि इनपुट वितरण में गायघाट, सरैया व कांटी की स्थिति का खराब – जिला कृषि पदाधिकारी ने 70 प्रतिशत वितरण का किया दावा उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : कृषि अनुदान वितरण के लिए रविवार को प्रखंड के वरीय अधिकारी कैंप करेंगे. डीएम अनुपम कुमार ने सोमवार तक हर हाल में कृषि इनपुट का वितरण कर देने का आदेश सभी बीडीओ व सीओ को दिया है. श्निवार को कृषि अनुदान के समीक्षा के दौरान गायघाट, सरैया व कांटी में फसल मुआवजा वितरण के खराब स्थिति पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी को स्वंय प्रखंडों का भ्रमण कर समीक्षा करने का निर्देश दिया. इधर जिला कृषि पदाधिकारी ने 70 प्रतिशत कृषि इनपुट वितरण का दावा किया. बैठक में उपविकास आयुक्त कॅवल तनुज, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे. 70 प्रतिशत मुआवजा वितरण पर सवाल जिला कृषि पदाधिकारी के 70 प्रतिशत किसानों को फसल अनुदान वितरण का दावा सच्चाई से परे है. वास्तविकता यह है कि अभी 25 प्रतिशत किसानों को मुआवजा नहीं मिला है. मुआवजा वितरण के नाम पर सिर्फ किसानों से आवेदन लिया जा रहा है. जानकारी के अनुसार आधे से अधिक प्रखंड में किसानों के द्बारा दिये गये आवेदन का सत्यापन ही नहीं हुआ है. कृषि सलाहकारों का कहना है कि हड़ताल पर जाने से पहले उन लोगों ने अधिकांश किसान का आवेदन प्राप्त कर लिया था. लेकिन बैंक में आरजीटीएस करने में काफी बिलंब हो रहा है. एक दिन में 50 से 60 किसान के खाते में पैसा ट्रांसफर किया जाता है. इसके कारण किसानों को परेशानी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें