10 घंटे में नौ बार गुल हुई बत्ती, मात्र पांच घंटे आपूर्ति …. जोड़ बिजली
संवाददाता, मुजफ्फरपुरभीषण गरमी के बीच शहर की बिजली व्यवस्था बेपटरी हो गयी है. बीबीगंज व उसके आसपास के इलाके में शनिवार को दोपहर 12 बजे से रात्रि दस बजे तक मात्र पांच घंटे बिजली की आपूर्ति हुई. दस घंटे में नौ बार बिजली कटी. लो-वोल्टेज की समस्या भी बरकरार रही. वार्ड सात के पार्षद राजा […]
संवाददाता, मुजफ्फरपुरभीषण गरमी के बीच शहर की बिजली व्यवस्था बेपटरी हो गयी है. बीबीगंज व उसके आसपास के इलाके में शनिवार को दोपहर 12 बजे से रात्रि दस बजे तक मात्र पांच घंटे बिजली की आपूर्ति हुई. दस घंटे में नौ बार बिजली कटी. लो-वोल्टेज की समस्या भी बरकरार रही. वार्ड सात के पार्षद राजा विनीत की मां सीता रानी शर्मा ने बिजली कटने और आने की टाइमिंग नोट की. इस दौरान उन्होंने पाया कि दस घंटे में नौ बार बिजली कटी. एक मिनट से लेकर 1.37 मिनट तक बिजली गुल रही. उन्होंने बताया कि यह हाल एक दिन की नहीं है. प्रत्येक दिन बिजली आपूर्ति ऐसे ही होता है. उन्होंने बताया कि किसी-किसी दिन तो घंटांे-घंटों तक बिजली गुल रहती है. कुछ इस तरह से बिजली कटने और आने का है टाइमिंग दोपहर 12.10 बजे1.45 बजेदोपहर 2.50 बजे3.10 बजे दोपहर 3.11 बजे3.22 बजेदोपहर 3.39 बजे3.40 बजे शाम 4.03 बजे 4.19 बजे शाम 5.00 बजे6.33 बजेशाम 7.00 बजे7.01 बजेरात्रि8.45 बजे9.22 बजेरात्रि 9.30 बजे10.37 बजे