हल्ला बोल कंपाइल:: राहुल नगर में आंख मारती रही बिजली

फोटो है. दीपक. शुभम कुमारमुजफ्फरपुर. राहुल नगर निवासी शुभम कुमार दिघरा स्थित होली मिशन के नौवीं कक्षा के छात्र है. इन दिनों उनके स्कूल में गरमी छुट्टी है. स्कूल बंद है. इस वजह से वह घर में ही पढ-लिख कर समय निकाल रहे है. शुभम के अनुसार, शनिवार को राहुल नगर मोहल्ला में पूरे दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 12:04 AM

फोटो है. दीपक. शुभम कुमारमुजफ्फरपुर. राहुल नगर निवासी शुभम कुमार दिघरा स्थित होली मिशन के नौवीं कक्षा के छात्र है. इन दिनों उनके स्कूल में गरमी छुट्टी है. स्कूल बंद है. इस वजह से वह घर में ही पढ-लिख कर समय निकाल रहे है. शुभम के अनुसार, शनिवार को राहुल नगर मोहल्ला में पूरे दिन बिजली आंख मारती रही. इसे शुभम को पढ़ने में काफी परेशानी आयी. कटी बिजलीआयी बिजली- 02.54 अपराहन03.34 अपराहन- 03.38 अपराहन03.47 अपराहन- 05.35 अपराहन06.10 अपराहन- 06.12 अपराहन06.20 अपराहन- 07.07 अपराहन07.16 अपराहन- 07.37 अपराहन07.46 अपराहन- 08.43 अपराहन09.49 अपराहन

Next Article

Exit mobile version