मोबाइल विक्रेता का मोटरसाइकिल ठगा
संवाददाता, मुजफ्फरपुरजाफरपुर बाजार पर मोबाइल का कारोबार करने वाले युवक का मोटरसाइकिल शनिवार को अपराधियों ने चकमा देकर ठग लिया. आरोग्य मोबाइल व पार्ट्स-पुरजा की खरीदारी के लिए अपने एक साथी के साथ मोतीझील पहुंचा था. अपने साथी को छोड़ वह अंदर मोबाइल दुकान में गया, तब तक एक युवक आया और बोला कि तुम्हारा […]
संवाददाता, मुजफ्फरपुरजाफरपुर बाजार पर मोबाइल का कारोबार करने वाले युवक का मोटरसाइकिल शनिवार को अपराधियों ने चकमा देकर ठग लिया. आरोग्य मोबाइल व पार्ट्स-पुरजा की खरीदारी के लिए अपने एक साथी के साथ मोतीझील पहुंचा था. अपने साथी को छोड़ वह अंदर मोबाइल दुकान में गया, तब तक एक युवक आया और बोला कि तुम्हारा दोस्त मोबाइल खरीद रहा है. तब तक तुम हमको सुतापट्टी छोड़ दो. वह उसके साथ सुतापट्टी के लिए चला. आगे जाम था. इस पर चकमा देने वाले युवक खुद से मोटरसाइकिल चलाने लगा. कुछ दूर आगे जाने पर जाम होने के कारण गाड़ी को गली में घुसा दिया. फिर युवक को कहा तुम उतर कर पैदल बढ़ो. इसके बाद वह गाड़ी लेकर फरार हो गया. आरोग्य ने इस संबंध में नगर थाना में मोटरसाइकिल ठगी की प्राथमिकी दर्ज करायी है.