हल्ला बोल कंपाइल:: बारह घंटें में छह घंटें नहीं रही बिजली
मुजफ्फरपुर. गरमी चढते ही बिजली की आंख मिचौली शुरू हो गयी है. 24 घंटे में 12 घंटे रह जाये तो गनीमत है. शनिवार को भी बिजली किल्लत से लोग बेहाल रहे. चंदवारा इलाके में सुबह दस से रात के दस बजे तक छह घंटे ही बिजली रही. मोहल्ला निवासी प्रेम कुमार ने बिजली रहने व […]
मुजफ्फरपुर. गरमी चढते ही बिजली की आंख मिचौली शुरू हो गयी है. 24 घंटे में 12 घंटे रह जाये तो गनीमत है. शनिवार को भी बिजली किल्लत से लोग बेहाल रहे. चंदवारा इलाके में सुबह दस से रात के दस बजे तक छह घंटे ही बिजली रही. मोहल्ला निवासी प्रेम कुमार ने बिजली रहने व कटने के समय की निगरानी करते रहे. उन्होंने बिजली के उपलब्धता का डाटा तैयार किया है. नहीं रही बिजली- सुबह 11.00 से दोपहर 1.00 बजे तक- दोपहर 02.30 से शाम 04.00 बजे तक- शाम 04.30 से शाम 07.00 बजे तक- शाम 07.15 से शाम 08.15 बजे तक