कुढ़नी में नक्सलियों ने फूंके कई वाहन
कुढ़नी : लेवी नहीं मिलने पर माओवादियों ने सड़क निर्माण कंपनी गैमन इंडिया के बेस कैंप पर हमला किया. हमला मुजफ्फरपुर-पटना फोरलेन के कमतौल गांव के पास कंपनी के बेस कैंप पर हुआ. इसमें कई वाहनों को फूंकने के अलावा कंपनी के सामान को काफी क्षति पहुंचाया गया है. कंपनी के अधिकारियों का कहना है […]
कुढ़नी : लेवी नहीं मिलने पर माओवादियों ने सड़क निर्माण कंपनी गैमन इंडिया के बेस कैंप पर हमला किया. हमला मुजफ्फरपुर-पटना फोरलेन के कमतौल गांव के पास कंपनी के बेस कैंप पर हुआ.
इसमें कई वाहनों को फूंकने के अलावा कंपनी के सामान को काफी क्षति पहुंचाया गया है. कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि हमले में पांच करोड़ के नुकसान का अंदेशा है. हमले के बाद से कैंप की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. साथ ही अब यहां रात के समय काम बंद कर दिया गया है. माओवादियों के हमले से कैंप में काम करनेवाले कर्मचारियों में दहशत व्याप्त है.