मीनापुर विधायक पुत्र को फिर धमकी, मांगे एक करोड़

मुजफ्फरपुर: मीनापुर विधायक दिनेश कुशवाहा के पुत्र अजय कुमार को अपराधियों ने फिर धमकी दी है. उन्हें शनिवार की शाम 6.12 बजे मोबाइल पर फोन कर धमकी दी गयी है. धमकी देने वाले अपराधियों ने कहा कि कब पैसा दे रहे हो. बहुत इधर-उधर कर रहे हो. इससे कुछ होने वाला नहीं है. विलंब किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 8:13 AM
मुजफ्फरपुर: मीनापुर विधायक दिनेश कुशवाहा के पुत्र अजय कुमार को अपराधियों ने फिर धमकी दी है. उन्हें शनिवार की शाम 6.12 बजे मोबाइल पर फोन कर धमकी दी गयी है. धमकी देने वाले अपराधियों ने कहा कि कब पैसा दे रहे हो. बहुत इधर-उधर कर रहे हो. इससे कुछ होने वाला नहीं है. विलंब किया तो डिमांड राशि डबल देना होगा. यानी कि पचास लाख के बदले विधायक पुत्र से अब एक करोड़ रुपये देने की बात अपराधियों ने डिमांड की है.

हालांकि, राशि का डिमांड करते हुए धमकी देने वाले को विधायक पुत्र ने भी कड़ा जवाब दिया है. उन्होंने अपराधियों से रुपये लेने का जगह पूछा. इसके बाद अपराधी ने उसे ही स्थान तय करने को कहा है, लेकिन अजय ने कहा कि तुम्ही बताओ कब और कहां लोगों राशि.

पटना सिटी में रुपये पहुंचाने का बात कहते हुए जब धमकी देना शुरू किया, तब अजय ने फोन काट दिया. जिस समय अजय को फोन आया, उस समय वे मीनापुर थाना के पीपरा गांव में थे. अजय ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराने मीनापुर थाना पहुंचे, लेकिन थानाध्यक्ष ने एसएसपी से बात करने के बाद उन्हें कहा कि वे हथौड़ी पुलिस से सपंर्क कर ले. इससे पहले जो धकमी मिली है. इसकी प्राथमिकी हथौड़ी में दर्ज की गयी है.

बार-बार धमकी से अजय चिंतित. विधायक पुत्र को मिल रही बार-बार धमकी से वे चिंतित है. अजय ने बताया कि उनका पूरा परिवार डरा-सहमा है, लेकिन अब तक पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पायी है. उल्टे एसएसपी अब उनकी पत्नी का पॉलीग्राफी टेस्ट कराने की बात कह रहे हैं. हालांकि, एसएसपी रंजीत मिश्र का कहना है कि पुलिस जब-जब धमकी मिली है, तब-तब नंबरों का ट्रेस की है. पहली बार उन्हें पूर्णियां के किसी निजी कंपनी के प्रोडक्ट बेचने वाले एजेंट के नाम पर सिम निर्गत है. दूसरी व तीसरी बार भी उन्हें धमकी मिली है. उसकी भी जांच चल रही है. पत्नी के साथ पहली बार जो घटना घटी. इसके बारे में कोई कुछ नहीं बता रहा है. साक्ष्य व गवाह को लेकर विधायक पुत्र को उनकी पत्नी का पॉलीग्राफी टेस्ट कराने के लिए कहा गया है. इसका गलत मतलब नहीं निकालना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version