पिस्तौल दिखा कर बीस हजार का एक मोबाइल, 35 हजार का एक लैपटॉप व पर्स से पांच हजार रुपये निकाल लिया. बैग में रखे कपड़े भी लुटेरों ने ले लिये और लेकर मौके से फरार हो गये. घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे फिर से वापस जंकशन की ओर चले गये. एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने घटना की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि टीम छापेमारी कर रहे है.
मोतीझील फ्लाइओवर पर अब मोबाइल कंपनी का मैनेजर लुटा
मुजफ्फरपुर: मोतीझील फ्लाइ ओवर लुटेरों का अड्डा बनता जा रहा है. शुक्रवार को लुटेरों ने देर रात एयरटेल बेतिया में कार्यरत एरिया मैनेजर विकास कुमार को हथियार के बल पर लूट लिया. इस बाबत विकास ने नगर थाने में बाइक सवार तीन लुटेरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. विकास नगर थाना के केदारनाथ रोड […]
मुजफ्फरपुर: मोतीझील फ्लाइ ओवर लुटेरों का अड्डा बनता जा रहा है. शुक्रवार को लुटेरों ने देर रात एयरटेल बेतिया में कार्यरत एरिया मैनेजर विकास कुमार को हथियार के बल पर लूट लिया. इस बाबत विकास ने नगर थाने में बाइक सवार तीन लुटेरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
विकास नगर थाना के केदारनाथ रोड के रहने वाले है. वह जंकशन पर रात करीब डेढ़ बजे पैसेंजर ट्रेन से उतरे थे. वहां से केदारनाथ रोड स्थित अपने आवास पर रिक्शा पर जा रहे थे. जैसे ही मोतीझील फ्लाइ ओवर के पूर्वी छोर पहृुंचे. रिक्शा को ओवर टेक कर एक पल्सर सवार तीन लुटेरों ने रिक्शा को घेर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है