शादी का झांसा देकर दलित युवती का यौन शोषण
-मेडिकल की तैयारी करने युवती गयी थी पटना -जहानाबाद का है आरोपित युवक गोपाल-प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी अहियापुर पुलिस वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: शादी का झांसा देकर मेडिकल परीक्षा की तैयारी करने वाली एक दलित युवती के यौन शोषण का मामला सामने आया है. युवती ने अहियापुर थाने में जहानाबाद के गोपाल शर्मा पर प्राथमिकी […]
-मेडिकल की तैयारी करने युवती गयी थी पटना -जहानाबाद का है आरोपित युवक गोपाल-प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी अहियापुर पुलिस वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: शादी का झांसा देकर मेडिकल परीक्षा की तैयारी करने वाली एक दलित युवती के यौन शोषण का मामला सामने आया है. युवती ने अहियापुर थाने में जहानाबाद के गोपाल शर्मा पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. एसआइ सुदर्शन राम पूरे मामले की छानबीन में जुटे है. जानकारी के अनुसार, अहियापुर बाजार समिति के पास रोमा (काल्पनिक नाम) रहती है. उसका कहना है कि 2010 में ही वह पटना में मेडिकल की तैयारी करने गयी थी. वहां के एक नामी संस्थान में नामांकन करा लिया. इसी बीच जहानाबाद के गोपाल शर्मा से उसका परिचय हुआ. वह पटना में ही जक्कनपुर में मीठापुर पुरंदरपुर में रहता है. गोपाल से उसकी गहरी दोस्ती हो गयी. वह शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करने लगा. तीन-चार साल में उसने तीन बार उसका गर्भपात भी करा दिया. शादी के लिए कहने पर वह बार-बार धमकी देने लगा. जब उसने दबाव डाला तो वह इंटरनेट पर उसकी तस्वीर डालने की धमकी दी. इधर, पीडि़ता की शिकायत पर अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.