नगर निगम कम करे टैक्स की राशि
वरीय नागरिक संस्थान ने बैठक कर रखी मांगवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. वरीय नागरिक सेवा संस्थान ने रविवार को नया टोला में बैठक कर विलंब से टैक्स भुगतान पर आर्थिक दंड के प्रावधान पर चर्चा की. अध्यक्षता करते हुए संस्था के उपाध्यक्ष कमला प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि नगर निगम ने पूर्व के निर्धारित होल्िंडग टैक्स में […]
वरीय नागरिक संस्थान ने बैठक कर रखी मांगवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. वरीय नागरिक सेवा संस्थान ने रविवार को नया टोला में बैठक कर विलंब से टैक्स भुगतान पर आर्थिक दंड के प्रावधान पर चर्चा की. अध्यक्षता करते हुए संस्था के उपाध्यक्ष कमला प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि नगर निगम ने पूर्व के निर्धारित होल्िंडग टैक्स में काफी वृद्धि कर लोगों को आर्थिक संकट में डाल दिया है. इतना ही नहीं किसी कारण से एक वर्ष बाद टैक्स देने पर विलंब शुल्क भी वसूला जायेगा. सचिव अंजनी कुमार ने कहा कि टैक्स बढ़ा कर नगर निगम लोगों का शोषण कर रही है. नगर निगम टैक्स की राशि में कमी नहीं करती तो जनता नगर निगम का घेराव व प्रदर्शन करेगी. इस मौके पर डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ प्रेम कुमार शरण, प्रभाकर कुमार सिन्हा, डॉ.महेश्वर झा, वीरेंद्र कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.