आर्मी में जाकर देश की सेवा करना चाहता है सौम्य

फोटो : दीपक मुजफ्फरपुर. दाउदपुर कोठी का रहने वाला सौम्य देव यूपीएससी की परीक्षा में ऑल इंडिया में छठ स्थान प्राप्त किया है. वह आर्मी में जाकर देश की सेवा करना चाहता है. उसने बताया कि उसके पिता प्रमोद कुमार व माता कल्पना जयासवाल का शुरू से सपना था कि वह लेफ्टिनेंट बने. माता-पिता के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 10:04 PM

फोटो : दीपक मुजफ्फरपुर. दाउदपुर कोठी का रहने वाला सौम्य देव यूपीएससी की परीक्षा में ऑल इंडिया में छठ स्थान प्राप्त किया है. वह आर्मी में जाकर देश की सेवा करना चाहता है. उसने बताया कि उसके पिता प्रमोद कुमार व माता कल्पना जयासवाल का शुरू से सपना था कि वह लेफ्टिनेंट बने. माता-पिता के सपने को पूरा करने के लिए सौम्य ने जी-तोड़ मेहनत की और सैनिक स्कूल की तैयारी की. चयनित होने के बाद सौम्य सैनिक स्कूल कपूरथला (पंजाब) चला गया. वह छठी क्लास से ही उसी स्कूल में पढ़ रहा था. उसे सीबीएसइ दसवीं में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त मिला, जबकि सीबीएसइ 12वीं में 10 सीजीपीए प्राप्त किये. सौम्य ने कहा कि उसके पिता व्यापार करते हैं और माता एलआइसी अभिकर्ता हैं. दादा पुण्यदेव प्रसाद इंजीनियर थे जो अभी रिटायर्ड हो गये हैं.

Next Article

Exit mobile version