वधशालाओं को बंद कराने के लिए चलेगी जागरूकता
मुजफ्फरपुर : गौ गंगा ग्राम संरक्षण संवर्द्धन परिषद नगर निगम क्षेत्र में अवैध ढंग से चलने वाले वधशालाओं को बंद कराने के लिए जागरूकता चलायेगा. यह निर्णय रविवार को संस्था ने बैठक कर लिया. इस मौके पर राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र की ओर से लीची से शराब तैयार करने पर चल रहे शोध का विरोध […]
मुजफ्फरपुर : गौ गंगा ग्राम संरक्षण संवर्द्धन परिषद नगर निगम क्षेत्र में अवैध ढंग से चलने वाले वधशालाओं को बंद कराने के लिए जागरूकता चलायेगा. यह निर्णय रविवार को संस्था ने बैठक कर लिया. इस मौके पर राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र की ओर से लीची से शराब तैयार करने पर चल रहे शोध का विरोध किया गया. इस मौके पर 26 जून को स्वामी सहजानदं सरस्वती की पुण्य तिथि पर सेमिनार आयोजित करने पर भी सहमति बनी. बैठक की अध्यक्षता आचार्य चंद्र किशोर पराशर ने की. इस मौक्े पर धर्मेंद्र कुमार, मनीष माधव, मनमन त्रिवेदी सहित र्क लोग मौजूद थे.