वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: एडीजी मुख्यालय सुनील कुमार सोमवार को मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के एसएसपी व एसपी के साथ बैठक करेंगे. बैठक के दौरान तीनों रेंज के डीआइजी व आइजी भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान एमएलसी चुनाव को देखते हुए अपराध नियंत्रण से लेकर लंबित वारंट व कुर्की के निष्पादन पर चर्चा की जायेगी. इसके पूर्व उनके आगमन को देखते हुए एसएसपी ने गुरुवार को इंस्पेक्टरों के साथ बैठक कर पर्यवेक्षण,कुर्की व वारंट निष्पादन का निर्देश दिया था. उनकी शुक्रवार को ही बैठक होनी थी, लेकिन राजगीर चले जाने के कारण बैठक रविवार तक टल गयी थी.
आज एडीजी मुख्यालय शहर में
वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: एडीजी मुख्यालय सुनील कुमार सोमवार को मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के एसएसपी व एसपी के साथ बैठक करेंगे. बैठक के दौरान तीनों रेंज के डीआइजी व आइजी भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान एमएलसी चुनाव को देखते हुए अपराध नियंत्रण से लेकर लंबित वारंट व कुर्की के निष्पादन पर चर्चा की जायेगी. इसके पूर्व उनके आगमन […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है